खेलकूद

West Indies 181 रन पर All Out, भारत ने दिया फॉलोऑन

राजकोट। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 468 रनों की बढ़त हासिल की है। 

भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं।वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (53) सर्वोच्च स्कोरर रहे।

उनके अलावा कीमो पॉल ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं। उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

यह भी देखे : VIDEO: बैनर-पोस्टर से शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ होगी FIR- बसंल 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471