छत्तीसगढ़

VIDEO: बैनर-पोस्टर से शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ होगी FIR- बसंल

रायपुर। नगर निगम की सेन्ट्रल टीम शासकीय भवनों, सड़कों, दीवारों व अन्य संपतियों पर बैनर-पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर ली हैं। आयुक्त रजत बंसल ने कई सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर को सुंदर बनाने, किए गए प्रयासों को बैनर-पोस्टर चिपकाकर बदरंग करने वालों पर अर्थदंड के निर्देश दिए हैं। सेंट्रल टीम व सभी जोन को उन्होंने शासकीय संपत्तियों को विरूपित करने वालों की पहचान करने व दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने 9 अक्टूबर को प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की मीटिंग भी बुलाई है।


गौरतलब है कि रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ शहर की कई सामाजिक संगठन नियमित गतिविधियों के माध्यम से शहर को सुंदर स्वरुप प्रदान करने कड़ी मेहनत कर रहे हैं,इनके इन प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा भी जा रहा है। कतिपय तत्वों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार के लिए दीवारों, साइन बोर्ड,चौक -चौराहों आदि पर अवैध तरीके से पोस्टर चिपका कर या बैनर लगाकर इसे बदरंग किया जा रहा है। बंसल ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नगर निगम व अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे यह अवैध बैनर और पोस्टर तत्काल हटा लें। उन्होंने सेन्ट्रल टीम व जोन के अतिक्रमण विरोधी दस्ते को ऐसे कृत्यों को तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों की पहचान कर अर्थ दण्ड आरोपित करने व संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा है। आज निगम की सेंट्रल टीम पूरे शहर मे घूमकर इन पोस्टर और बैनर को निकाला,कल से सघन कार्रवाई होगी।

यह भी देखें :  छत्तीसगढ़ के इस शहर में हो गई दिन दहाड़े पौने 3 लाख की उठाईगिरी

Back to top button
close