वायरल

गांधी जयंती पर विशेष : क्या आप जानते हैं पहली बार नोट पर कब छपी थी बापू की फोटो…

भारतीय करेंसी के नोट में गांधी की फोटो छापी जाती है, जिसपर कई सवाल भी उठे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कब से गांधी की फोटो नोट पर छपने लगी और नोट पर छपने वाली फोटो का क्या राज है…नहीं ना…तो हम आपको बता रहे हैं…

नोट पर गांधीजी पहली बार 1969 में दिखे। यह साल उनका जन्म शताब्दी साल था और नोटों पर उनकी तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम भी थी। अक्टूबर 1987 में पहली बार 500 रुपए का नोट आया और उस पर गांधी थे।

हालांकि 1996 से पहले 1987 में महात्मा गांधी की तस्वीर को वाटरमार्क के रुप में इस्तेमाल किया जाता था, जो कि नोट के बाईं तरफ दिखाई देते थे। बाद में हर नोट में गांधीजी की तस्वीर छापी जा रही है। एक आरटीआई में सामने आया था कि साल 1993 में आरबीआई ने नोट के दाहिनी तरफ महात्मा गांधी का चित्र छापने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी।



भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार साल 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नोट चलन में आए थे. उसके बाद 5, 10, 20, 100, 500 और 1000 रुपये वाले नोट छापे गए. इस दौरान अशोक स्तंभ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो और अशोक स्तंभ की फोटो नोट के बायीं तरफ निचले हिस्से पर प्रिंट कर दी गई।

अब आपको यह भी बता दें कि नोट पर छपने वाली गांधी की तस्वीर के पीछे क्या राज है. बता दें कि यह तस्वीर साल 1946 में खेंची गई थी और यह असली तस्वीर है. यह फोटो उस वक्त की है जब वो जब लार्ड फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस विक्ट्री हाउस में आए थे।

यह भी देखें : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, घर बैठे ऐसे जानें क्या है आज की कीमत….

Back to top button
close