अन्य
दिव्यांगों को बताया गया कैसे करे मतदान, प्रभारी CEO ने दी जानकारी

प्रतीक बेहरा, देवभोग। विधानसभा चुनाव के दौरान दिव्यांगों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। मतदाताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रभारी सीईओ प्रदीप शर्मा उपस्थित थे। सीईओ प्रशिक्षण के दौरान वहां मौजूद लोगों को बताया कि कैसे वोट करना है।
उन्होंने बताया कि जो हिंदी न जानते उन्हें ओडिय़ा भाषा में सारी बातें समझायी गई। जिनके सुनने की शक्ति कमजोर है उन्हें भी इशारों से मतदान करने के बारे में बताया गया। सीईओ ने कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।