छत्तीसगढ़

निगम का फरमान: सात दिन के अंदर करें 60 हजार जमा…नहीं तो कर दिया जाएगा घर से बेदखल…BSUP कॉलोनी के निवासियों को थमाया नोटिस…

रायपुर। राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित बीएसयूपी कॉलोनी (अमृत होम) निवासियों को निगम ने नोटिस दिया है। अपने नोटिस में निगम ने 7 दिन के अंदर 60 हजार रुपये जमा करने कहा है। सात दिन में 60 हजार जमा नहीं करने पर निगम अधिकारियों ने बेदखली की धमकी दी है। नोटिस मिलने के बाद बीएसयूपी कॉलोनी वासियों में आक्रोश है।



ज्ञात हो कि 2012 में व्यवस्थापन के समय 20 हजार रुपए जमा करने का जिक्र किया गया था और वहां के निवासी एक हजार रुपए प्रतिमाह जमा कर दिया थे जिसके बाद निगम ने राशि लेना बंद कर दिया था और आज निगम के अधिकारियों ने 60 हजार का नोटिस थमा दिया।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में आयोजित हुई संगोष्ठी…भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-कांग्रेस के युवराज को समझ नहीं आ रहा है कि वह जनेऊ के नजदीक जाए या JNU के…

Back to top button
close