छत्तीसगढ़स्लाइडर

मतदाता स्वयं तैयार करेंगे अपनी मतदाता सूची…इस प्रकार करना होगा सत्यापित…

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग 1 सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसी संदर्भ में आज 13 अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश के राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के पूर्व मतदाताओं के स्वयं सत्यापन के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने कहा है कि यह एक बहुत अच्छी पहल है।

इस कार्य से न केवल सक्रियता बढ़ेगी, बल्कि मतदाता सूची में मतदाता स्वयं अपना नाम शुद्ध कर सकेंगे एवं जोड़ सकेंगे। राजनीतिक दलों ने यह कहा है कि पुनरीक्षण के अंतर्गत शुरू होने जा रहा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम सराहनीय पहल है।



भारत निर्वाचन आयोग के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम के संदर्भ में ग्राम स्तर के साथ जिला स्तर पर भी वह मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की प्रक्रिया हेतु जो समय सारणी निर्धारित की गई है वह 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक है।

इसके अंतर्गत मतदाताओं की आधारभूत जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। मतदाताओं के परिवार की प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा। मतदान केंद्रों के जीआईएस मैपिंग संबंधी कार्य किए जाएंगे। वर्तमान मतदाताओं के संपर्क नंबर एकत्र किए जाएंगे। भावी मतदान केंद्रों के संबंध में अभिमत लिये जाएंगे।



मतदान केंद्रों की जानकारी एकत्र की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण किया जाएगा। मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाली संबंधित सेवाओं में सुधार किया जाएगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता स्वयं अपनी आधारभूत जानकारी को सत्यापित कर सकेंगे।

इसके तहत मतदाता एन.वी.एस.पी., वोटर हेल्पलाइन एप, सी.एस.सी., ई.आर.ओ. ऑफिस एवं कॉल सेंटर के राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800-2331-1950 या जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर -1950 के माध्यम से स्वयं अपनी आधारभूत जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं।
WP-GROUP

अवकाश तिथियों में होंगे विशेष शिविर
आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से है एवं 30 नवम्बर तक मतदाताओं से दावे-आपत्ति लिए जाएंगे। इसके अन्तर्गत अवकाश तिथि 2 नवंबर और 3 नवंबर के साथ 9 नवंबर शनिवार और 10 नवंबर रविवार को सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इन विशेष शिविरों में युवा मतदाता और सभी वर्ग के मतदाता उपस्थित होकर अपना नाम 1 जनवरी 2020 की तिथि में जुड़वा सकते हैं। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: नवा रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…जल्द बनेंगे मुख्यमंत्री, विधायक और अधिकारियों के बंगले

Back to top button
close