वायरल

खाना बर्बाद करने वाले जरूर देखें ये वीडियो, कैसे एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड पानी के साथ खा रहा रोटी…

अक्सर लोगों को ज्यादा पैमाने पर खाना बर्बाद करते देखा जा सकता है। लोग घरों में भी जरूरत से ज्यादा बना लेते हैं और बचने पर उसे यूं ही फेंक देते हैं। इतना जरूर है इनमें भी कई ऐसे लोग हैं जो बचत खाने का सही उपयोग भी करते हैं या जरूरतमदों तक पहुंचाया कर उनकी भूख मिटाते हैं। पर ये वायरल वीडियो उन लोगों को जरूर झकझोर कर रख देगा, जो खाना यूं ही बर्बाद कर देते हैं…

आपको ये भी बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट 2017 में भारत 119 देशों के भुखमरी सूचकांक में 100वें स्थान पर खिसक गया है। भारत में 190 मिलियन लोग रोजाना भूखे पेट सोते हैं। भारत में 3000 बच्चे गरीब खाने की गुणवत्ता घटिया होने के कारण रोजाना मरते हैं। लोगों के पास खाना न पहुंच पाना इसका सबसे बड़ा कारण है।



एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको झंझोर कर रख देगा. एक सिक्योरिटी गार्ड पानी से रोटी खा रहा है। लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं। यूजर्स लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि खाने को बर्बाद न करें. क्योंकि जो खाना वो कूड़े में फेंक रहे हैं वो गरीबों के काम आ सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में रोटी है और प्लेट में पानी रखा है। वो रोटी तोडक़र पानी में डुबोता है और खाता है। इसको देखकर लोग काफी दुखी हैं। ये वीडियो कब का है और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी देखें : रायपुर : हाईटेक कैमरों की जद में चौक-चौराहे, यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी महंगी 

Back to top button
close