छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

रायपुर : हाईटेक कैमरों की जद में चौक-चौराहे, यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी महंगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। यातायात विभाग ने प्रमुख चौक-चौराहों में हाईटेक कैमरे के साथ ही स्पीड नापने की मशीन आदि लगवाने का काम पूरा कर लिया है।

यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालक बच नहीं पाएंगे। शहर के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले प्रमुख चौराहों में हाईटेक कैमरा, स्पीड नापने की मशीन आदि इंस्टाल हो चुकी है।

अभी इसका ट्रायल चल रहा है, जल्द ही इसके साथ काम शुरू हो जाएगा। टै्रफिक का अमला कंट्रोल रूम और वॉचरूम में बैठकर चौराहों में टै्रफिक पर नजर रखेंगे। इधर हाईटेक कैमरा जेब्रा क्रासिंग क्रास करने, सिग्नल जम्प करने वाले वाहनों की त्वरित फोटो लेंगे, जिसमें नंबर स्पष्ट रूप से दिखेगा।

इसके बाद संबंधित वाहन चालक के खिलाफ नोटिस जारी होगा। इसी तरह चौराहों के निकट से अथवा प्रमुख मार्गों में नीयत गति से अधिक रफ्तार में वाहन चलाने वाले वाहनों की भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी, इन वाहन चालकों के खिलाफ भी चालानी नोटिस जारी होगा।

शहर में यातायात को सुधारने के लिए यह एक नया प्रयोग है। इसके पहले भी शहर की ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को संभालने कई प्रयोग हो चुके हैं। जानकारों की माने तो इस तरह के प्रयोग से निश्चित रूप से यातायात व्यवस्था में कसावट आएगी।

इधर यातायात विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत आरटीओ से संबंधित वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने जैसे सख्त कदम भी शामिल हैं, अब तक दर्जनों वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त हो चुका है।

यह भी देखे : बिलासपुर में हुई घटना की जांच, दोषियों पर होगी कार्यवाही– CM 

Back to top button
close