छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कोंग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज की जानकारी देने दिल्ली पहुंचे भूपेश, वरिष्ठ नेताओं को बताई पूरी घटना

रायपुर। बिलासपुर कांग्रेस भवन में निहत्थे कांग्रेसजनों और महिलाओं पर बर्बर लाठीचार्ज पत्रकारों से दुर्व्यवहार की घटनाओं के परिपेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बिलासपुर के घटनाक्रम की जानकारी देंगे।

रमन और अमर के निर्देशों के बाद किए गए बर्बर लाठीचार्ज के तथ्यों से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराएंगे। रात्रि 8:00 बजे जेट की नियमित विमान सेवा से एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल रायपुर आएंगे। बिलासपुर की घटना को लेकर पूरे प्रदेश की जनता और कांग्रेस जनों में गहरी नाराजगी है।



घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एआईसीसी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर चंदन यादव रायपुर पहुंचे। डॉ चंदन यादव विमान तल से ही बिलासपुर रवाना हो गए। बिलासपुर से वे घायल कांग्रेस जनों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।

दोपहर 12:30 बजे राजीव भवन के प्रथम तल में मीडिया कक्ष में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और मीडिया के प्रभारी महामंत्री संचार समिति के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी कुछ अहम फैसलों की जानकारी देंगे।

यह भी देखें : VIDEO: न्यायधानी में प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज, गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत

यह भी देखें : VIDEO: “रमन सिंह के इशारे पर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई”: भूपेश बघेल 

यह भी देखें : लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर में रमन सरकार का पुतला फूंकेगी कांग्रेस 

Back to top button
close