छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

युवा रोजगार सम्मेलन का आयोजन, मेट्रिक पास को 1001, ग्रेजुएट को 1501, पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 रुपये मिलेगा बेरोजगार भत्ता

रायपुर। जनता कांग्रेस ने इंदौर स्टेडियम में आज युवा रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा सम्मलित हुये इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में युवा की बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए किया गया। सरकारी नौकरी में प्रदेश के युवा को 100% आरक्षण ,शेष नौकरी में 90% आरक्षण ,नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता, जैसी बातो को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में जनता कॉग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी,अध्यक्ष अमित जोगी मौजूद थे।

अजीत जोगी ने जारी किया बेरोजगार पंजीयन नंबर

  • मेट्रिक पास को 1001 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा बेरोजगार भत्ता
  • ग्रेजुएट को 1501 रुपये मिलेगा बेरोजगार भत्ता पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 प्रतिमाह दिया जाएगा बेरोजगारी भत्ता
  • रोज़गार भत्ता देने के लिए जनता कांग्रेस जारी करेगी ये मोबाइल नम्बर – +91 81858 77776
  • बेरोजगार युवा जनता कांग्रेस के नंबर पर करा सकेंगे पंजीयन

वही अमित जोगी ने कहा की हमने रोजगार भत्ता पंजीयन का श्री गरणेश किया है। कई नौजवानों को रमन सरकार ने यहां कार्यक्रम में आने नहीं दिया, कई साथियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकार जितना हमे रोकेगी हम उतना ही आगे बढ़ेंगे। रोजगार सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है। हर गरीब से गरीब चाहता है कि उसका बच्चा पढ़े और नौकरी करे। युवा भी नौकरी करना चाहता है। लेकिन रमन सरकार ने रोजगार की न तो कोई नीति बनाई है और न ही कोई कदम उठाया है।



बेरोजगारी की ये देन रमन सरकार के काले कारनामों की बदौलत है। सरकार एक हाथ में पियो और दूसरे हाथ में jio पकड़ाकर गुमराह कर रही है। छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है, जबकि यहाँ के तीस लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।

नौकरियों में छत्तीसगढ़ के लोगों को आरक्षण देना चाइये। बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ के बेरोजगार से कोई सरोकार नहीं है। मोदी जी को अपने आज की चिंता है और कांग्रेस को अपने युवराज की चिंता है। अब छत्तीसगढ़ के फैंसले यहाँ के लोग खुद करेंगे। दिल्ली या नागपुर से छत्तीसगढ़ नहीं चलेगा।

यह भी देखें : 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस करेगी युवा रोजगार महासम्मेलन

Back to top button
close