देश -विदेशसियासत
चुनाव आयोग ने सेल्फी लेने पर लगाई पाबंदी, माना जाएगा गोपनीयता का उल्लंघन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद भारत निवार्चन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने कहा कि प्रदेश में इन चुनावों में मतदान के लिए पहली बार ईवीएम और वीवीपैट मशीन का पहली बार प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने बैलेट पेपर से मतदान की मांग की है, लेकिन ईवीएम और वीवीपैट मशीन सभी तरह की कसौटियों पर खरी उतरी हैं।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र पर सेल्फी लेने पर रोक रहेगी। ऐसा करने पर मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही तबादलों की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए गए है।
यह भी देखें : उफनती नदी में सेल्फी ले रहा था युवक, पैर फिसला और…