Test tube से बच्चा चाहती थी महिला, अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत कि सोच भी नहीं पाएंगे

गुजरात के सूरत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया है कि वाकई जिसे लोग धरती का भगवान समझते हैं, वो ऐसी हरकत कर सकता है। दरअसल, सूरत के एक नामी प्रसूति अस्पताल में एक महिला टेस्ट ट्यूब से बच्चा पाने की चाहत में पिछले 6 महीने से लगातार आ रही थी।
लेकिन एक दिन जांच के बहाने डॉक्टर ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। ताज्जुब करने वाली बात ये है कि जिस दिन चिकित्सक ने यह करतूत की, उस वक्त भी उसका पति जांच रूम (जांच कक्ष) के बाहर बैठा था। इस अपराध को करने से पहले डॉक्टर का कलेजा जरा भी नहीं कांपा।
उसने महिला को रूम (कक्ष) में बुलाया और वहां से नर्स को बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने महिला के साथ घिनौनी हरकत की। चिकित्सक ने इलाज कराने आई महिला मरीज को अपनी हवस का शिकार बना डाला। संतान की चाह में पीडि़ता चिकित्सक प्रफुल्ल दोषी से मिली।
चिकित्सक ने महिला का इलाज शुरू कर दिया। लगातार 6 महीने से पीडि़ता अस्पताल आ-जा रही थी। वह रोजाना अपने पति के साथ यहां आती थी। बीते 4 सितंबर को भी चिकित्स ने पीडि़ता को अस्पताल बुलाया। महिला का आरोप है कि जांच के बहाने से चिकित्सक उसे अंदर ले गया।
इसके बाद नर्स (परिचारिका) को जांच कक्ष से बाहर जाने कहा, परिचारिका के चले जाने के बाद चिकित्सक ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो डॉक्टर अस्पताल छोडक़र फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने चिकित्सक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखे: आश्रम अधीक्षक ने चार बच्चों को चप्पल से पीटा, पालक थाने पहुंचे