छत्तीसगढ़वायरल

आश्रम अधीक्षक ने चार बच्चों को चप्पल से पीटा, पालक थाने पहुंचे

जगदलपुर। बालक छात्रावास तोकापाल के अधीक्षक के द्वारा चार छात्रों को चप्पल के साथ पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना की शिकायत जिला पंचायत सदस्य रूकमणी कर्मा और इंटक अध्यक्ष बलदेव मंडावी के नेतृत्व में परपा थाना में शिकायत की गई है।

पालकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने अड़े हैं। पुलिस को प्रस्तुत शिकायत में उल्लेख किया गया है कि बालक छात्रावास तोकापाल में अध्ययनरत चार छात्रों को अधीक्षक पडेन्द्र कुर्रे के द्वारा 13 सितंबर शाम 6 बजे अपने कक्ष में बुलाकर 11वीं कक्षा में अध्ययनरत रानूराम कश्यप, सुनारो, गोपी और सतीश की चप्पल से पिटाई की।

किसी तरह विद्यार्थियों के द्वारा अधीक्षक कक्ष के बाहर निकले। इस घटना से पीडि़त बच्चे काफी भयभीत हैं और वे अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी।
इस घटना से पूरे छात्रावास में भय है। बच्चों का कहना है कि आज हमारे साथ जो हुआ कल अन्य बच्चों के साथ भी हो सकता है।

इसलिए बच्चे अब छात्रावास में नहीं रहने पर विचार कर रहे हैं। थाना प्रभारी को निवेदन कर पीडि़त छात्र और पालकों ने छात्रावास अधीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही शिकायत आवेदन की प्रतिलिपि अजाक थाना को प्रेषित किया है।

यह भी देखे: राजधानी में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मौत 

Back to top button
close