कुपवाड़ा: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के गुलेरा इलाके में चल रही है। सेना को इस बात की जानकारी मिली थी कि यहां कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने यहां आतंकियों को घेरना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
सेना ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
सोमवार देर रात खुफिया एजेंसियो ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके के गुलूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। यह जानकारी मिलने के बाद 30 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 92वीं बटालियन ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन की वजह से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है।
यह भी देखें : स्पंज आयरन कारोबारियों के रायपुर-बिलासपुर के ठिकानों पर छापे