छत्तीसगढ़

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन

बिलासपुर। पूरे प्रदेश भर फैले डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कोई सकारात्मक पहल नहीं किये जाने का आरोप बिलासपुर जिला युवक कांग्रेस ने लगाया है। शहर के देवकीनंदन चौक पर युवक कांग्रेसियों ने युकां अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन भी किया गया।


ज्ञात हो कि दुर्ग-भिलाई के बाद डेंगू रायपुर और अब बिलासपुर तक फैल गया है, पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। इसके कारण यह बीमारी बहुत तेजी से प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में फैल गई है और आगे भी तेजी से फैलने की स्थिति में है। अब तक पूरे प्रदेश में डेंगू के चपेट में आकर कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है परंतु यहां की भाजपा सरकार अभी तक इसे मामूली समझकर ऐसे ही बयान बाजी कर रही है।

भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि हजारों करोड़ रुपए स्वास्थ्य के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा सरकार इतनी गंभीर बीमारी में भी अभी तक नहीं जागा है। लगता है स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ के आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। गौरव दुबे जिला महासचिव ने कहा कि प्रतिवर्ष डेंगू छत्तीसगढ़ प्रदेश में फैलता है परंतु इस बार की स्थिति और भी भयावह है इसके बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीनता बरकरार है ऐसा लगता है।


इस दौरान प्रमुख रुप से भावेन्द्र गंगोत्री, अशोक राजवाल, गौरव दुबे, हीरा यादव, रंजीत सिंह, भूपेंद्र साहू, काशिफ अली, सोहराब खान, अर्पित केसरवानी, स्वाति रजक, शेफाली सिंह, स्वाति शांडिल्य, राहुल बोले, तरुण यादव, गौरव सिंह ठाकुर, हनी भट्टाचार्य, अविनाश सोनकर, विराज रजक, लकी बोले, अभिलाष सोनकर, पवन सोनकर, तरुण यादव, (महासचिव),राहुल मिश्रा, दीपक रजक, साजिद खान, सोमी धुर्वे, अवी ठाकुर, योगेश यादव, रिशु ठाकुर, मनीष यादव, मणिशंकर यादव, गग्गू यादव, पवन यादव, अभय पांडेय, लोकेश नायक, समीर खान, निल लाल, हेमंत यादव, योगेश यादव, तोकेश पटेल, खुशहाल कश्यप उपस्थित थे।

यह भी देखे : वर्ष 2025 तक तैयार होगी छत्तीसगढ़ के विकास की बुलंद इमारत-रमन सिंह

Back to top button
close