छत्तीसगढ़स्लाइडर

चाकू मारकर चार लोगों से छिने मोबाइल फ़ोन… 3 नाबालिग समेत 6 लोग हिरासत में…

राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। चाकूबाजी, लूट, दुष्कर्म, हत्या जैसे संगीन अपराध लगातार हो रहे हैं। इसकी वजह से राजधानी के लोग खौफजदा हैं। सभ्रांत वर्ग के लोगों के लिए शहर की सड़कों पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को राजधानी के पंडरी इलाके में सामने आया है।

बाइक सवार तीन नाबालिग युवकों ने चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया तो दूसरे का मोबाइल लूट लिया। हालांकि पुलिस ने बाद में तीनों नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पंडरी थाना प्रभारी मो.याकूब मेमन ने बताया कि दोनों ही घटनाएं शनिवार सुबह की हैं। सबसे पहले बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल से घूम-घूमकर सिगरेट-गुटखा बेचने वाले राजाबाड़ा, कालीनगर पंडरी निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल को शनिवार सुबह सवा छह बजे गोलबाजार जाते समय श्याम प्लाजा पंडरी केनाल रोड चौक के पास रोका और चाकू की नोक पर उसकी जेब से मोबाइल निकालकर भाग निकले।

करीब डेढ़ घंटे बाद इन्हीं तीन बदमाशों ने राजातालाब एक्सप्रेस हाइवे के पास एक अन्य व्यक्ति को घेरा और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। उससे भी इन लोगों ने मोबाइल लूटा था। शिकायत के बाद तीनों युवकों की पतासाजी की गई और अलग-अलग स्थानों से उन्हें दबोच लिया। इनके पास से चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।

तीनों ही बदमाशों के खिलाफ लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह सिविल लाइन इलाके में मजदूर ओमप्रकाश यादव और राजाराम विश्वकर्मा को चाकू मारकर मोबाइल लूटने वाले शीतला कालोनी पंडरी के यमन नायक (18), संतोषीनगर के सय्यद सैफ अली उर्फ साहिल (19) और झंडा चौक बेहरा कालोनी के राहुल बेहरा (19) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल, चाकू, घटना में इस्तेमाल बाइक आदि जब्त कर लिया।

Back to top button
close