वायरल

ये App दिलाएगा किराए पर बॉयफ्रेंड, इस मामले में एक्सपर्ट होगा…

मुंबई और पुणे में एक App लांच किया गया है, जिससे जरिए आप किराए पर बॉयफ्रेंड ले सकते हैं। Rent a boyfriend ( RABF) नामक इस एप को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य अकेले रह रहे लोगों को डिप्रेशन से उबारने में मदद करना है। लड़कियां मूवी, डिनर या लंच डेट के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर ले सकती हैं।



वहीं, किराए पर लिया जाने वाला बॉयफ्रेंड, लडक़ी को डिप्रेशन से निकालने में एक्सपर्ट होगा। इसे बनाने वाले के पीछे 29 साल के कौशल प्रकाश का दिमाग लगा है। पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर, कौशल का इस बारे में कहना है कि यह एप ह्यूमन इमोशन से जुड़ा है। इसका मकसद देश में लोगों को डिप्रेशन से निकालना है। इसके द्वारा न तो कोई प्राइवेट डेट होगी और ना ही सेक्सुअल रिलेशनशिप स्थापित होंगे।

यह भी देखें : कैटरीना और सलमान ने कर ली शादी.!!, माँ सलमा खान ने दी बधाई, PHOTO वायरल… 

Back to top button
close