मनोरंजनवायरल

कैटरीना और सलमान ने कर ली शादी.!!, माँ सलमा खान ने दी बधाई, PHOTO वायरल…

सलमान की शादी का इंतज़ार तो हर कोई कर ही रहा है। असल में ना सही लेकिन शायद अपनी आने वाली फिल्म के लिए उन्होंने ऐसा कुछ ज़रूर किया है। दरअसल, मालटा में भारत की शूटिंग से कैटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हुई है जहां कैटरीना कैफ एक बेहद पारंपरिक सफेद गाउन में दिख रही हैं। और फैन्स का मानना है कि ये किसी ड्रीम सीक्वंस या शादी सीक्वंस की तैयारी है।



कुछ दिनों पहले अर्पिता खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कटरीना सलमा खान को गले लगाए हुए हैं। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई। तस्वीर माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान की है।

Katrina Kaif wid Salman’s Mother🙈😍❤️ Follow ➡️ @mysalmankhan.ig 🤗🙏😘 for more updates👌👌 @beingsalmankhan #salmankhan #bharat #beinghuman 👑💘 #katrinakaif #Beautiful #beautyqueen #bollywood ♥❤💙💚💛💜💝💋❣💟😍💞😍♡ ● ● ● ● ● { Follow for More ➡️ @_mykatrinakaif } ✳️❇️✳️ ● ● ● ● 🎆🎇✨🌟⭐️🌠🎡🗼🍸🍭🍦 ~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~ 🌼 🏵 💞 💥 🖤 😘😍😇😊😉☺🤔😏😝😻🙈 . . [ #ranbirkapoor #bollywood #actress #anushkasharma #deepikapadukone #kareenakapoor #sonamkapoor #sonakshisinha #priyankachopra #jacquelinefernandez #aliabhatt #shraddhakapoor #dishapatani #kritisanon #karishmakapoor #sunnyleone #parineetichopra ]

A post shared by KATRINA KAIF FAN CLUB👑🇮🇳 (@_mykatrinakaif) on

फोटो में कटरीना और सलमा खान की बॉन्डिंग साफ झलकती है। इसी को देखते हुए एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- सास बहू गोल्स। जिसके बाद अर्पिता खान का रिप्लाई आया, जो काफी मजेदार था। अर्पिता ने इस फैन के कमेंट पर बंदर वाला क्यूट इमोजी बनाया।

मालटा में भारत की शूटिंग के दौरान सलमा खान और अलवीरा अग्निहोत्री भी मौजूद थे। सलमान खान अपनी मां के साथ काफी वक्त बिताते भी दिखे और उन्हें ये खूबसूरत शहर दिखाते भी दिखे। वहीं कैटरीना और अलवीरा की एक और तस्वीर को फैन्स ने ननद भाभी की बेस्ट तस्वीर कह कह कर वायरल किया था।

यह भी देखें : लगातार बारिश के चलते आज स्कूलों में हुई छुट्टी: अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471