क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

मुख्यमंत्री के PSO ने की खुद को गोली मारकर आत्महत्या

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने बुधवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पीएसओ का नाम राममोहन दंडोतिया ने बताया जा रहा है। बताया जा रहा है पत्नी से विवाद के चलते राममोहन ने ये कदम उठाया।राममोहन दंडोतिया एसबी शाखा में पदस्थ थे। पुलिस ने उनके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार,  विवाद के बाद बुधवार देर रात  कमला नगर थाने की डायल 100 पर उनकी पत्नी ने कॉल किया था।  उन्होंने पति राममोहन (34 वर्षीय ) द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की थी। एफआरवी मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को अपने साथ थाने लाने लगी तभी कोपल स्कूल के पास स्थित राममोहन ने अपनी जेब से सर्विस पिस्टल निकाली और अपने सिर में गोली मार ली।घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हजेला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।राममोहन दंडोतिया एसबी शाखा में पदस्थ थे,उनकी पोस्टिंग बतौर पीएसओ थी।

Back to top button
close