VIDEO : अटल जी का अस्थि कलश पहुंचा भाजपा कार्यालय, प्रदेश की प्रमुख नदियों में किया जाएगा विसर्जन

रायपुर। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश आज शाम भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत समेत छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम मंत्री, सांसद एवं विधायक मौजूद रहे। भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने 27 जिला के जिलाध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपा।
भाजपा एकात्म परिसर स्थित पार्टी कार्यालय से अटल जी की अस्थि कलश को प्रदेश के 27 जिलों भेजा जाएगा। कल 23 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीन नदियों के संगम राजिम के महानदी में अटल जी के अस्थि का विसर्जन करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख नदियों में भी विसर्जन किया जाएगा।
यह भी देखें : VIDEO : स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश पहुंचा रायपुर