देश -विदेशवायरल

अटल बिहारी को सलमान खान ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि , लोगों ने कहा…भाई को अब याद आया

रायपुर। बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ट्वीट किया है। हालांकि अटल जी का निधन 16 अगस्त को हुआ था, लेकिन सलमान खान ने बुधवार यानी ट्वीट पर उन्हें नमन करते हुए कुछ शब्द लिखे हैं। इतने दिनों पर सलमान खान द्वारा किए गए ट्वीट के बाद फैन्स नाराज है।



उनका कहना है कि भाईजान को इतने दिनों बाद याद आ रहा है कि अटल जी नहीं रहें। अभी तक क्या सो रहे थे। एक लिखा है कि भाईजान को केरला के बारे में भी बता दो कहीं लेट न हो जाए। ट्वीटर पर कमेंट किया गया है कि कहीं भाई इतने दिनों से गांजा मारकर सो रहे थे क्या।

यह भी देखें : इस देश में लड़कियों के लिए मोटापा वरदान से कम नहीं, लकी मानी जाती हैं ऐसी लड़कियां…

Back to top button
close