इस देश में लड़कियों के लिए मोटापा वरदान से कम नहीं, लकी मानी जाती हैं ऐसी लड़कियां…

अगर आप मॉरिशस में हैं, तो आपका वजनी होना भी जरूरी है। दुल्हन का वजन ज्यादा हो, तो यह वहां खुशी की बात होती है। वहीं अन्य जगहों पर वजन अगर बढ़ रहा हो तो वह सदी की सबसे बड़ी त्रासदी की तरह देखी जाती है। खासकर लड़कियों को लगता है कि सुंदरता का सबसे बड़ा दुश्मन ज्यादा वजन है।
लेकिन मॉरिशस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं, बल्कि वहां शादी के समय लडक़ी का वजन ज्यादा हो, तो ही ससुराल वाले खुश होते हैं। यहां लडक़ी का वजन ज्यादा होना ही अच्छा माना जाता है। अगर लडक़ी पतली है भी, तो उसे नसीहत दी जाती है कि शादी होने तक वह खूब खाए-पिए, ताकि उसका वजन बढ़ सके। लडक़ों को भी यही नसीहत दी जाती है कि वह अपने लिए हृष्ट-पुष्ट लडक़ी पसंद करे।
दरअसल, मॉरिशस में शादी की अन्य रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ एक मान्यता यह भी है, कि लडक़ी का वजन अगर ज्यादा हो, तो वह खुशहाली और अच्छा भाग्य लाती है। मॉरिशस के लोग अपनी बेटियों को डाइटिंग या वजन कम करने से रोकते हैं। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि जिस लडक़ी का वजन कम होता है, उसकी शादी होने में थोड़ी परेशानियां होने लगती है। इसलिए पहले ही उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि वह खूब खाए और पिए। लडक़ों से भी यही कहा जाता है।