छत्तीसगढ़

आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों ने जाना महिला मानवाधिकार

कोंडागांव। स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में आज महिला मानवाधिकार प्रति रक्षक कार्यशाला का आयोजन शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी कोंडागांव के सहयोग से किया गया। इसमें प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

शिवि डेवलपमेंट कोंडागांव की महिला कार्यकर्ता ईश्वन पटेल ने समाज में फैल रहे घरेलू हिंसा, लिंगभेद के भाव को खत्म कर सबको मिलकर आगे बढऩे का अधिकार है के बारे में बताया। संविधान में सबको समान अधिकार दिए जाने की बात अनिमा बेक ने बताया। महिला पुरुष में संवेदनशीलता रखनी चाहिए। प्रणिता सिंदुरिया ने बताया कि समाज में सभी को सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिंग भेद को खत्म कर बराबर का हक देना है।

यह भी देखे : दो पक्षों के बीच बस स्टैण्ड में जमकर मारपीट…सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज, विवेचना में जुटी पुलिस 

Back to top button
close