रूद्राभिषेक एवं श्रावण संगोष्ठी 6 को, आदि धर्म जागृति संस्थान का आयोजन

रायपुर। आदि धर्म जागृति संस्थान द्वारा द्वितीय श्रावण सोमवार 6 अगस्त को ग्राम छतौद में रूद्राभिषेक एवं श्रावण संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक द्वय सरपंच स्वाती सतीश वर्मा एवं संतोषी भुवन वर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शिव मंदिर आजाद चौक छतौद में प्रात: 11 बजे से रूद्राभिषेक, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दोपहर 2.30 बजे से सामुदायिक भवन आजाद चौक, छतौद में आदि धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुशील भोले के आतिथ्य में महोत्सव श्रावण-संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष अनुसुईया साहू, सचिव जागृति बघमार, सांस्कृतिक सचिव अरुणा व्यास मिरी, संगठन सचिव सत्यभामा धु्रव, हीरालाल साहू, बिलासपुर संभाग के संयोजक भुवन वर्मा, रायपुर जिला प्रभारी कृष्णकुमार वर्मा, रायपुर महिला जिला प्रभारी मनोरमा चंद्रा, दुर्ग जिला महिला प्रभारी गीता वर्मा, जांजगीर जिला महिला प्रभारी लक्ष्मी करियारे, बलौदाबाजार जिला महिला प्रभारी मीना साहू, मनवा कुर्मी समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता वर्मा, वरिष्ठ सदस्य ललित टिकरिहा, कमल निर्मलकर सहित अन्य सदस्य गण अपना वक्तव्य देंगे।