टेक्नोलॉजीयूथ

75 रुपये में करें महीने भर बात, इंटरनेट भी फ्री, जानें पूरी खबर

टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर होड़ चल रही है। इसी कड़ी में एयरटेल ने 75 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। इससे पहले हाल ही में आइडिया ने भी बाजार में 75 रुपये का प्लान उतारा है। आइडिया के 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इस पैक में 1 जीबी 2 जीबी /3जीबी /4 जीबी डेटा, 300 मिनट वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं।

कस्टमर्स इसका फायदा 28 दिनों के लिए उठा सकते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के 75 रुपये के इस पैक में प्रीपेड यूजर्स को 300 मिनट लोकल, एसडीजी और आउटगोइंग रोमिंग वॉयस कॉल जैसी सर्विस मिलेंगी आइडिया ने कई कम कीमत वाले प्लान पेश किए है। हाल ही में कंपनी ने 47 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में 125 मिनट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग के साथ 500 जीबी डेटा और 50 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

यहाँ भी देखे : आधी रात को खिडक़ी तोडक़र घर में घुस आया लडक़ा और मांगने लगा ऐसी चीज…

Back to top button
close