यूथवायरल

आधी रात को खिडक़ी तोडक़र घर में घुस आया लडक़ा और मांगने लगा ऐसी चीज…

मोबाइल की दुनिया में लोग इंटरनेट से इस कदर कनेक्ट रहना चाहते हैं कि वो ये भूल जाते हैं कि दिन है कि रात। उनकी इस तरह की हरकत लोगों के लिए मजाक बनता है तो कभी-कभी मुसीबत भी खड़े कर देता है।


मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अमेरिका के उत्तर कैलिफोर्निया में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक 17 साल का लडक़ा अचानक एक कपल के घर में खिडक़ी तोडक़र घुस आया और वाई-फाई का पासवर्ड पूछने लगा। लडक़े की इस हरकत से घबराए कपल ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने चोरी के आरोप में लडक़े को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाबालिग लडक़ा वाई-फाई के इस्तेमाल के लिए ही घर में घुसा था या फिर उसका मकसद कुछ और था।

यह भी देखे –  6 करोड़ के ‘गोल्ड’ से लदे ‘गोल्डन बाबा’ निकले कांवड़ यात्रा पर

Back to top button
close