छत्तीसगढ़

देर रात शांतिनगर पहुंचा 32 हाथियों का दल, घंटों दहशत में रहे कालोनीवासियों ने किया रतजगा

कोरबा। बीती देर रात अचानक जिले के रजगामार क्षेत्र के शांतिनगर इलाके में 32 हाथियों का दल पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। यहां के रहवासी घंटों दहशत में रहे और रतजगा भी किए। रहवासियों के मुताबिक हाथियों ने करीब तीन घंटे जमकर उत्पात मचाया।


गौरतलब है कि वन मंडल कोरबा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। कल रात 32 हाथियों का दल रिस्दी जंगल से निकलकर रजगामर पहुंच गया और यहां के शांतिनगर इलाके में भारी उत्पात मचाते हुए जहां एक व्यक्ति के मकान को ढहा दिया। वहीं दो लोगों के बाड़ी की सुरक्षा के लिए बनाए गए कच्चे दीवार को गिरा दिया। इतना ही नहीं बाड़ी में लगाए गए कटहल, आम, केले व सब्जी के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया। इससे संबंधितों को काफी आर्थिक चपत लगी है। हाथियों का दल शांतिनगर में 3 घंटे उत्पात मचाने के बाद गोड़मा जंगल की ओर भाग निकले। हाथियों के रिहायसी इलाके और कॉलरी कालोनी में पहुंचने से लोग दहशत में रहे और मारे डर के रतजगा किया। सुबह होने पर हाथियों के जाने से राहत के साथ ही वन विभाग को सूचना दिए जाने पर उसका अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की सर्वे करने के साथ ही हाथियों को खदेडऩे की योजना बनाई है।

यहाँ भी देखे : स्कूल के छात्रावास में जहरीले सांप ने 4 बच्चों को काटा, 2 की मौत

Back to top button
close