अन्य

छत्तीसगढ़: इस गांव ने पेश की मिसाल…चौराहे को बनाया निर्वाचन केंद्र…और चुन लिए निर्विरोध पंच-सरपंच…पहली बार में ही…

कोरबा। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांवकला में ग्रामीणों ने बिना किसी चुनावी उठापटक, वाद-विवाद व प्रचार-प्रसार के शोर को दरकिनार कर आपसी सहमति से अपने पंच-परमेश्वर का चुनाव कर लिया है।

गांव के लोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और उसे ही निर्वाचन केन्द्र मानकर निर्विरोध पंच-सरपंच का चुनाव कर लिए। ग्रामीणों ने अमिता सिंह को महिला सरपंच के रूप में काबिज करने का निर्णय लिया है।



त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी बिगुल बजते ही जहां एक ओर गांव के नेताजी चुनाव में किस्मत आजमाने की जुगत व जोर-आजमाइश करने जुट गए हैं, वहीं कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांवकला ने एक नई परंपरा का शंखनाद कर दिया है।
WP-GROUP

यहां के बुजुर्ग एवं वरिष्ठों के नेतृत्व में गांव का चौराहे ने निर्वाचन केंद्र का रूप लिया, जहां ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध पंच और सरपंच चुनने का निर्णय लिया है। पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच पर काबिज होने मची घमासान व प्रतिस्पर्धा के बीच नवागांवकला के ग्रामीणों ने आपसी रजामंदी से पंच, सरपंच निर्विरोध चुनकर अन्य पंचायतों के लिए मिसाल पेश की है।

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव में वोट डालने छुट्टी का एलान…तीन अलग-अलग तिथियों में रहेगा अवकाश…

Back to top button
close