
रायपुर। प्रदेश के आम जनता के सुरक्षा में 24 घंटे अपने को झोंक देने वाले पुलिस कर्मियों के आंदोलन को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपना समर्थन दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आम जनता के दु:ख तकलीफों से बेखबर अहंकार में डूबी मदमस्त सरकार और प्रशासनिक आतंकवाद के मौजूदा दौर में छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पुलिस के छोटे कर्मचारियों को सर्विस रूल के खिलाफ जाकर परिवार समेत आंदोलन की राह पकडऩे की जरुरत क्यों पड़ी ?
श्री डे ने कहा कि सरकार ने समय रहते पुलिस कर्मियों के जरूरतों को समझने में भूल की अब अपनी नाक बचाने के लिये इनके आंदोलन को कुचलना चाहती है। इसके कारण जगदलपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में पुलिस कर्मियों के परिजन अब आत्महत्या का प्रयास कर रहे है। पुलिस कर्मियों में बढ़ता असंतोष कहीं सरकार के लिए घातक न साबित हो जाये।