छत्तीसगढ़

एसईसीएल कोयला खदान में हादसा…अंडर ग्राउंड माइंस धसकने से 2 की मौत…4 घायल…

सूरजपुर। जिले की कुम्दा कोल माइंस इलाके में एसईसीएल के अंडर ग्राउंड माइंस के धसकने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसईएसीएल और जिला प्रशासन की बचाव टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है। मृतकों में एक माइनिंग सरदार है और दूसरा खदान का कर्मचारी है।


बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह 9.30 बजे की है। रोजाना की तरह मजदूर काम पर खदान के भीतर गए हुए थे। इसी दौरान खदान के भीतर का हिस्सा धसक गया, जिसमें दबकर माईनिंग सरदार राजेंद्र प्रसाद और एक मजदूर अजय सिंह की मौत हो गई। वहीं कुछ मजदूरों को हल्की चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

ह भी देखे: Sector-9 अस्पताल के पांचवें मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग…मौत…पेट दर्द से था परेशान…

Back to top button
close