छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : मृत व्यक्ति के नाम पर कोई और करता रहा रेलवे की नौकरी…फूटा भांडा तो अब कहने लगा ऐसी बातें…

जगदलपुर। कोड़ेनार के डिलमिली में रहने वाले रेलवे के खलासी पंडरू की मौत के बाद उसके नाम से किसी दीगर व्यक्ति के नौकरी करने और वीआरएस लेने का मामला प्रकाश में आया है।

पत्रवार्ता में पंडरू की बेटी लखमी ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत के बाद गांव के ही गुड्डी नामक एक व्यक्ति रेलवे में उसके पिता के नाम पर नौकरी कर रहा था। इसी बीच उसने वीआरएस भी ले लिया।





WP-GROUP

जब मामले की शिकायत थाने में की गई तो गुड्डी ने परिवार को क्षतिपूर्ति रकम देने की बात कहते हुए मामला वापस लेने कहा और अब वह अपने वादे से मुकर रहा है। उसने बताया कि इस मामले की शिकायत बस्तर आईजी और एसपी से की है और न्याय की गुहार लगाई गई है। उसका कहना था कि इस मामले में कई पुलिस अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : गांवों के स्कूलों को लेकर अफसरों ने बनाई ये रणनीति… हर हफ्ते होंगे ये कार्यक्रम…

Back to top button
close