छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : गांवों के स्कूलों को लेकर अफसरों ने बनाई ये रणनीति… हर हफ्ते होंगे ये कार्यक्रम…

दंतेवाड़ा। गांवों के स्कूलों में देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए काम होगा। अफसरों ने इसकी रणनीति बनाई है। अंदरूनी गांवों के स्कूलों, आश्रम, हॉस्टल, पोटा केबिनों में हर हफ्ते देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए गांव के ही नाचा दलों की टीमों से स्थानीय अफसर सम्पर्क कर रहे हैं।

शाला प्रबंधन समिति के साथ स्कूल प्रबंधन मिलकर काम करेगा। कार्यक्रम भी हल्बी- गोंडी बोली तो कभी हिंदी में होंगे। डीईओ ने सभी स्कूलों व आवासीय संस्थाओं के जिम्मेदारों को पत्र भी लिखा है। ऐसे कार्यक्रमों के लिए जरूरी सामान की सूची तैयार की जा रही है।





WP-GROUP

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अफसरों की बैठक लेकर सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं। डीईओ राजेश कर्मा ने बताया कि इस बार इस तरह के मामले सामने न आएं इसका ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीणों, स्थानीय कलाकारों, नाचा दलों की मदद से हर हफ्ते स्कूलों में देशभक्ति कार्यक्रम होंगे और बच्चों की काउंसलिंग भी होगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट….मिले 23 मरीज…घर-घर जांच अभियान जारी….

Back to top button
close