
रायपुर। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुणे में ट्रेनिंग करने गए छत्तीसगढ़ के जवानों के प्रभारी लीलेश्वर राजपूत से बात की है। गृहमंत्री ने उन्हें यथाशीघ्र वापस लाने का आश्वस्त दिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन के 64 जवान एडवांस रेस्क्यू एण्ड एकेडमी पुणे (महाराष्ट्र) में प्रशिक्षण पर गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह प्रशिक्षण रद्द कर दिया गया है। गृह मंत्री की पहल पर पुणे के प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने जवानों से बात की और उनकी पूरी सहायता करने की बात कही है।