EXCLUSIVE : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अनारक्षित टिकट खरीदने वालों को रेलवे ने दिया ये खास तोहफा, मिलेगी टिकट काउंटरों से मुक्ति

बिलासपुर। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को नई सौगात दी है जिससे रेलवे के यात्री काफी खुश हैं और इस सुविधा की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल अब तक भारतीय रेल में यात्रा करने के लिए आरक्षण सुविधा तो ऑनलाइन उपलब्ध थी लेकिन अनारक्षित यात्रियों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी जिसके चलते कम दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को रेलवे काउंटर में लंबी लाइन लग कर टिकट खरीदना पड़ता था, जिससे उनके समय का नुकसान तो होता ही था कभी-कभार ट्रेन भी छूट जाने की घटना हुआ करती थी और इसी को लेकर लंबे समय से यह मांग हो रही थी की अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।
अब रेलवे ने इस दिशा में पहल करते हुए यह सुविधा प्रारंभ कर दी है और बकायदा इसके लिए वेबसाइट और एप्लीकेशन भी तैयार कर दिया गया है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है इसका सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि यात्री घर बैठे ही टिकट बुक कर ले रहे हैं और काउंटर पर चिल्लर के लिए होने वाले झंझट से भी छुटकारा मिल रहे हैं। इस योजना का लाभ रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले छोटे छोटे स्टेशनों को भी दिया गया है।
उदाहरण के लिए बिलासपुर से रायपुर के बीच या बिलासपुर से रायगढ़ के बीच पडऩे वाले हर छोटे-छोटे स्टेशन के यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। इसमें कुछ शर्तें रखी गई है जैसे प्लेटफॉर्म से 25 मीटर की दूरी और 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है यानी प्लेटफॅर्म से 25 मीटर से अधिक दूर और 5 किलो मीटर से कम दूरी पर रहने पर ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही रेलवे काउंटर में मिलने वाली टिकट के नियमों के अनुसार ही ऑनलाइन बुक किए गए टिकट के बुकिंग समय से 3 घंटे के भीतर ही आपको यात्रा करनी होगी।
अगर आप इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक करना चाहते हैं तो पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर UTS लिखकर भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यात्री एक बार रजिस्टर करने के बाद अपनी सुविधा के मुताबिक सभी जगहों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही इसके माध्यम से एमएसटी यानी मंथली टिकट भी बुक कराया जा सकता है।
यह भी देखें : VIDEO: डांसिंग अंकल ने अब रितिक रोशन को दिया ट्रिब्यूट