आपके बच्चे भी जाते हैं बस से स्कूल तो जरूर पढ़े ये खबर

आजकल प्राय: हर बच्चा स्कूल बस से ही आना-जाना करता है। यूं तो समय-समय पर स्कूल बसों के फिटनेस की जांच की जाती है, पर कमियां अक्सर रह जाती हैं। जिसकी वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। कई स्कूलों में पुरानी बसों का इस्तेमाल होता है तो कहीं ज्यादातर ड्राइवर अप्रशिक्षित होते हैं।
हम आपको बताने जा रहे हैं कि उत्तरप्रदेश के आगरा के एक ऐसे स्कूल बस के बारे में जहां बच्चों से भरी बस का फर्श अंदर से टूट गया और एक बच्चा सडक़ पर गिर गया। सडक़ पर गिरते ही वह पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे में मृत छात्र कक्षा छठवीं में पढ़ता था। आगरा के खैरागढ़ क्षेत्र में पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर की एक बस स्कूली बच्चों को उनके घर छोडऩे के लिए जा रही थी। बस में कई बच्चे सवार थे। रास्ते में बस के अंदर का फर्श टूट गया। इसकी वजह से उसमें सवार खैरागढ़ निवासी आदित्य (12) पुत्र दशरथ सिंह बस के नीचे गिर गया।
जब तक कोई कुछ समझ पाता आदित्य बस के पिछले पहिए से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आदित्य की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
यहाँ भी देखे : FACEBOOK पर दोस्ती, कार पर बिठाकर ले गए शिमला, होटल में किया तीन युवकों ने नबालिग से गैंगरेप