क्राइमदेश -विदेश

FACEBOOK पर दोस्ती, कार पर बिठाकर ले गए शिमला, होटल में किया तीन युवकों ने नबालिग से गैंगरेप

सोनीपत। छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की का आरोप है कि करनाल के घरौंडा निवासी हिमांशु के साथ उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसने रात को जबरन उसे बाहर बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से ही दो युवक कमल और प्रमोद भी सवार थे, जो उसे जबरन कार से शिमला ले गए। शिमला के एक होटल में तीनों ने उसके साथ रेप किया और बाद में उसे जीरकपुर छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाकर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है।

पीडि़ता के पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी में अपनी 16 साल की बेटी का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आसपास के सीसीटीवी चेक करने पर पता लगा था कि लड़की को कार सवार युवक लेकर गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच परिजनों को पता लगा कि लड़की जिरकपुर में अपने परिचितों के पास है। वहां से परिजन उसे लेकर घर पहुंचे।

यह भी देखें : बिलासपुर से राजधानी आ रही कार से 20 किलो गांजा बरामद, 4 पकड़ाए

Back to top button
close