क्राइमछत्तीसगढ़

बिलासपुर से राजधानी आ रही कार से 20 किलो गांजा बरामद, 4 पकड़ाए

रायपुर। खमतराई पुलिस ने वैगनआर कार में गांजा तस्करी करते चार युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा बरामद किया है। खमतराई थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली की बिलासपुर के तरफ से आ रही वैगनआर कार क्रमांक सीजी 04 एलडब्लू 0795 में मादक पदार्थ रखा हुआ है।

सूचना पर पुलिस ने मेटल पार्क के पास घेराबंदी कर कार को रोके और कार की डिक्की की तलाशी लिए तो एक पैकेट में करीब 20 किलो गांजा था। मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपी महेन्द्र धु्रव पिता सुनील धु्रव 37 वर्ष, बैसाखु धु्रव पिता ताराचंद धु्रव 30 वर्ष, अजूबा उईके पिता दिनेश उईके 25 वर्ष व देवराज नाग पिता इंद्रसेन नाग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी रावाभाठा खमतराई के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी देखे –  चाचा ने बंदूक के बल पर किया रेप, बनाया वीडियो और कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल

Back to top button
close