पढ़े पूरी खबर, तहसीलदार की महिला रीडर ने रिश्वत में मांगे चार किलो मटर, गिरफ्तार

ग्वालियर। रिश्वतखोरी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन रिश्वत लेने का यह मामला कुछ अलग है। इसमें रिश्वत के लिए जो मांगा गया वह वाकय नायब है। ग्वालियर में एक नायब तहसीलदार की रीडर ने नामांतरण करने के एवज में पैसों के अलावा साड़ी और चार किलो मटर भी रिश्वत के रुप में मांगे थे। इस महिला रीडर को लोकायुक्त ने रिश्वत व चार किलो मटर के साथ पकड़ा है।
महिला रीडर अनीता श्रीवास्तव ने नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की। इस मांग में 8 हजार रुपए के साथ एक साड़ी और 4 किलो मटर भी शामिल थी। लोकायुक्त पुलिस ने उसे 4 हजार रुपए और 4 किलो मटर के साथ गिरफ्तार किया है। रीडर ने फरियादी नंदकिशोर लोधी से जमीन के नामांतरण की एवज में आठ हजार की मांग की थी। रिश्वत न मिलने की वजह से रीडर अनीता ने बीते एक महीने से नामांतरण का काम अटका रखा था। फरियादी नंदकिशोर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।