वायरल

100 रुपए का नया नोट जारी करने की तैयारी में आरबीआई, जानें क्या होगा पुराने नोट का

नई दिल्ली। 2000, 500, 200, 50 और 10 रुपए के बाद अब जल्द ही 100 रुपए का नया नोट आपकी जेब में होगा। पर कब ये तो पता नहीं, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने इस आशय के संकेत अवश्य दे दिए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अभी यह साफ नहीं किया गया कि कब तक नए नोट बाजार में आएंगे। लेकिन जाली करेंसी के काले कारोबार से निपटने के लिए जल्द ही आरबीआई एक और बड़ा व चौंकाने वाला फैसला ले सकती है।


रविवार को आरबीआई भवन के सभागार में आयोजित रीजनल मीडिया वर्कशॉप में आरबीआई करेंसी डिपार्टमेंट के सीजीएम अजय मिचयारी ने बताया कि नोटों के बदलाव से उनकी सुरक्षा बढ़ जाती है। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी तक एक हजार व पांच सौ सहित कई प्रकार के नोटों में परिवर्तन किया गया है। उसी प्रकार आने वाले समय में एक सौ के नोट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। एक सौ के नोट में बदलाव कब तक किया जाएगा, इस सवाल के जवाब में अजय मिचयारी ने कहा कि यह बदलाव कभी भी हो सकता है। अजय ने बताया कि यह फैसला फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए लिया जा रहा है। इसकी हमारी ओर से पूरी तैयारी है। जैसे ही हमें नोट बदलने के लिए कहा जाएगा। हम तत्काल इसकी प्रक्रिया शुरू कर देंगे। फिलहाल, उन्होंने अभी नोट बदलने की तिथि का खुलासा नहीं किया है। यह काम एक महीने में भी हो सकता है और छह महीने भी लग सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक, नया नोट जारी किया जाएगा, लेकिन पुराना नोट चलता रहेगा। उसे धीरे-धीरे वापस लिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

यह भी देखे – घर के बाहर मिली पिस्तौल, मां ने खिलौना समझकर बच्ची को पकड़ा दी, दब गया ट्रिगर और चल गई गोली, फिर…

Back to top button
close