वायरल

घर के बाहर मिली पिस्तौल, मां ने खिलौना समझकर बच्ची को पकड़ा दी, दब गया ट्रिगर और चल गई गोली, फिर…

बच्चे तो बच्चे होते हैं। पर हर मां-बाप की जिम्मेदारी बनती है कि वो जो चीज अपने बच्चों को खिलौना के बतौर दे रहे हैं, उसकी भलीभांति जांच अवश्य कर लें, नहीं तो इसका परिणाम गंभीर हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में। दरअसल यहां एक मां ने घर के बाहर भरी पिस्तौल को खिलौना समझा और अनजाने में ही अपने बच्ची को थमा दी।

इसके बाद खेल-खेल में ही बच्ची के हाथ से ट्रिगर दब गया, गोली सीधे मां की पीठ में लगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, गोली चलने की आवाज सुनते ही घरवाले दौड़े-दौड़े आए और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्तौल कैसे घर तक पहुंची?

यह भी देखे –  इस कॉपर प्लांट से लीक हुआ सलफ्यूरिक एसिड, इलाके में हड़कंप

Back to top button
close