छत्तीसगढ़सियासत

बहुजन समाज पार्टी ने दिखाई सक्रियता, नई कार्यकारिणी जून अंत तक

रायपुर। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बसपा जल्द ही जोन से लेकर विधानसभा स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन करने जा रही है। बसपा सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गठबंधन की राजनीति लाभकारी तो है, लेकिन इस पर कोई भी निर्णय लेने का अधिकार पार्टी प्रमुख का है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के दावेदार भी चुनाव मैदान में सक्रिय होंगे।

इसे लेकर प्रदेश कार्यकारिणी में हलचल तेज हो गई है। पार्टी ने प्रदेश में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ जोन स्तर से लेकर विधानसभा स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि इस माह के अंत तक नई कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा और इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी जाएगी।

यह भी देखे –  Breaking News : जोगी कांग्रेस ने 7 विस सीटों के लिए घोषित किए प्रत्याशियों के नाम, देखें सूची

Back to top button
close