क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ससुर रखता था बहू पर गलत नजर…नहाने के दौरान बाथरूम में घुसने का करता था प्रयास…मना करने पर देता था…

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर अपनी ही बहू पर गलत नजर रखता है। नहाने के दौरान जबरन बॉथरूम में घुसने का प्रयास करता था। परेशान बहू ने मना किया तो जान से मारने की धमकी देता था। बसना पुलिस पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

पुलिस के अनुसार चनौरडीह निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गर्भवती है तथा उनकी 5 साल की एक बेटी है। पति रायपुर में काम करते हैं जिसे उनके साथ रहने देने के बजाय अपनी मौसी सास के यहां रखा गया है।



इस बीच उसके पति के घर में नहीं होने पर खालीपन का फायदा उठाते हुए उसके ससुर उस पर बुरी नजर रखते हैं। गंदे ढंग से इशारा कर गाली-गलौज भी करते हैं। स्नान के समय स्नानगार में जबरन घुसने का प्रयास करते हैं।
WP-GROUP

साथ ही उनकी इच्छा के अनुरूप व्यवहार नहीं करते पर पति को भड़का कर छोड़वा देने तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। बहू ने अपने ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है। बसना पुलिस पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर ससुर के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी देखें : 

फसल की रखवाली करने किसान मचान पर सो रहे थे…अचानक आ धमका हाथी…मचान तोड़ पटक-पटक कर मार डाला…वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश…

Back to top button
close