छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी… इस नंबर पर कर सकते है शिकायत…

रायपुर: कोरोना के इस विसम परिस्थिति कुछ लोग आपदा को अवसर बना रहे है। इसी बिच रेमडेसिविर इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

कालाबाजारी की शिकायत आप इस नंबर पर 9479191099 कर सकते हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजधानी पुलिस ने सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और रोहनीपुरम निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के खिलाफ जानकारी मिली थी। संभावना जताई जा रही है कि इस कालाबाजारी में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।

Back to top button
close