आंध्र पहुंचा मानसून, छत्तीसगढ़ में 10 जून तक बरसेगा पानी

रायपुर। मौसम विभाग की मानें तो इस बार प्रदेश में अकाल की स्थिति नहीं बनेगी। बरसात के मौसम में करीब 97 फीसदी बारिश होगी। छत्तीसगढ़ में पिछले साल कम बारिश होने के कारण 96 तहसीलों में आकाल की स्थिति थी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार ऐसे हालात नहीं रहेंगे। प्रदेश में 97 फीसदी बारिश होने की बात मौसम विभाग कह रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून आंध्रप्रदेश में प्रवेश कर चुका है।
10 जून तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा। द्रोणिका चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ में नमी आ रही है। मौसम वैज्ञानिक उमेश पाण्डेय का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सभी संभाग और कुछ जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखण्ड और ओडिशा में लगातार द्रोणिका बनता रहा। इसकी वजह से इस बार नवतपा में सूर्य तप नहीं पाया। प्रदेश में नमी के कारण बीते एक पखवाड़े भर से गरज चमक के साथ बारिश होती रही।
यह भी देखे – EXCLUSIVE : प्री-मानसून की फुहार में ही बह गया नदी पर बना यह रपटा, रायपुर आने बेवजह लगाना पड़ रहा 80 किमी का चक्कर