Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE : प्री-मानसून की फुहार में ही बह गया नदी पर बना यह रपटा, रायपुर आने बेवजह लगाना पड़ रहा 80 किमी का चक्कर

अंबिकापुर। राजधानी रायपुर से अंबिकापुर का सीधा सडक मार्ग बाधित हो गया है। प्री मानसून के पहले ही दौर में रायपुर अंबिकापुर मार्ग पर बना अटेम नदी का रपटा बह गया है।इस रपटे के बहने की आशंका जताई जा रही थी। रायपुर से अंबिकापुर की यह सडक निर्माणाधीन है और अटेम नदी पर बना रपटा पुल की शक्ल साल भर से नही ले पाया है। बीते बरस यह तब बह गया था जब मूसलाधार बारिश ने लगातार सप्ताह भर संभाग को तर बतर कर दिया था।लेकिन इस बार उतना अवसर भी नही आया और प्री मानसून की बौछार के बाद अटेम नदी के प्रवाह ने रपटे को ध्वस्त कर दिया है।


अब एक बार फिर डायवर्शन की राह यात्रियों को पकडऩी पड़ेगी। करीब अस्सी किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। जिन्हें अंबिकापुर आना है वे तारा से सूरजपुर होते हुए अंबिकापुर आएँगे जबकि जिन्हें बिलासपुर कोरबा रायपुर जाना है वे भी सूरजपुर से तारा होते हुए जा सकेंगे।

यह भी देखे – गरियाबंद में नक्सलियों का उत्पात, 10 दिन में तीसरी बार पेड़ काटकर किया रोड जाम

Back to top button
close