वायरल

यहां शादी के बाद प्रेगनेंट होने ‘बॉस’ से लेनी पड़ती है इजाजत

मां बनना हर महिला के लिए जीवन का सबसे सुखद अहसास होता है। पर जापान में कामकाजी महिलाओं को शादी के बाद प्रेगनेंट होने पति से पहले बॉस से इजाजत लेनी होती है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की कई कम्पनियों का ऐसा फरमान तब सामने आया जब नर्सरी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के पति ने इस बात का खुलासा किया कि उसकी पत्नी को उसका बॉस प्रेगनेंट होने पर लगातार तानें दे रहा है।

इतना ही नहीं उस महिला कर्मचारी को प्रेग्नेंट होने की वजह से अपने बॉस से माफी भी मांगनी पड़ी।


पति ने जिस चाइल्ड केयर सेंटर में उसकी पत्नी काम करती है वहां के और कर्मचारियों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव के बारे में कई जानकारी दी है। उसने बताया कि उसकी पत्नी कार्य करती है वहां के सभी कर्मचारियों को ये तुगलकी फरमान दे रखा है कि, किसी भी कर्मचारी को शादी करने और प्रेगनेंट होने से पहले इजाजत लेनी होगी।

कंपनी के नियम के अनुसार वरिष्ठता के हिसाब से यह तय किया जाता है कि कौन सा कर्मचारी पहले शादी करेगा। इस बात का खुलासा करने वाले शख्स ने बताया कि मुझे और मेरी पत्नी को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी कि बिना मंजूरी के वो गर्भवती हो गई। डायरेक्टर ने बहुत गुस्सा करने के बाद हमारी माफी मानी, मगर उसके अगले दिन से ही वह मेरी पत्नी को ताने दे रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद और भी कई महिलाओं ने आपबीती सुनाई।

यह भी देखे – लगातार 6 साल तक युवती का करता रहा शारीरिक शोषण, शादी से किया इंकार 

Back to top button
close