
जशपुर। शादी का झांसा देकर लगातार 6 साल तक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी ने उससे शादी करने से मुकर गया और वह किसी अन्य लड़की से शादी करने के फिराक में था। तभी इसकी जानकारी पीडि़त युवती को हुई तो उसने थाने पहुंच इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन इसकी जानकारी आरोपी युवक को मिलने पर वह फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक युवती थाना पहुंचकर आरोपी प्रीतम मसीह कुजूर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी मसीह जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के लोढ़ा अम्बा का रहने वाला है।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी के साथ उसका लगभग पिछले छह साल से पेम-प्रंसग था। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। वह आरोपी को कई बार शादी के लिये बोल चुकी थी, लेकिन आरोपी हर बार पीडि़ता की बात को टाल जाया करता था। शादी की बात कहकर आरोपी पिछले छह साल से पीडि़ता का दैहिक शोषण कर रहा है। अभी हाल ही में पीडि़ता को पता चला कि आरोपी युवक किसी दूसरे लड़की से विवाह रचाने जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर पीडि़ता थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराई है।
यहाँ भी देखे – ससुराल में विवाद के बाद मायके पहुंची बड़ी बहन, यहां भी हुआ विवाद, नाराज भाई ने अपनी तीन बहनो पर बरसा दी गोलियां…