देश -विदेशसियासत

MP में दिग्विजय ‘मिस्टर बंटाधार’, 2003 की किताब…जानें पूरी खबर

दिग्विजय सिंह के सक्रिय होते ही प्रदेश बीजेपी ने फिर से मिस्टर बंटाधार का जिन्न फिर से निकाल लिया है। 2003 में जिस विवादित किताब ने बीजेपी को जीत का सेहरा पहनाया था वो किताब एक बार फिर से जनता के बीच लाने की तैयारी की जा रही है। बीजेपी ने 2003 में मिस्टर बंटाधार नाम से एक किताब छपवाई थी, जिसके बाद किताब को लेकर दिग्विजय सिंह ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। मामले में बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के शासन काल के बारे में लोगों को जानकारी देने की जरुरत है।

युवाओं को पता होना चाहिए कि दिग्विजय सिंह के शासन काल में मध्य प्रदेश के क्या हालात थे। बीजेपी का कहना है कि इसके लिए वो हर संभव प्रयास बीजेपी करेगी कि जनता को 1993 से 2003 के कार्यकाल की सारी नाकामियां बताई जाएं। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में 15 सालों में बीजेपी ने ऐसा कोई काम नहीं किया,जिसे वो जनता के सामने रख सकें. इसलिए हर बार 15 साल पुराना रिकॉर्ड बजाने लगती है।

यहाँ भी देखे –  CM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : कौन रावण है, कौन कालनेमि, जनता सब जानती है

Back to top button
close