खालीपन में खूबसूरती भरने यहां मिलती है 10 रुपए में गर्लफ्रेंड, पर कुछ शर्तें है लागू

तेजी से बदल रही दुनिया में आज हर चीज बड़ी आसानी से उपलब्ध हो रही है। कम्प्यूटर में ऑन लाइन शॉपिंग के साथ ही अब तक घर बैठे खाना भी पहुंच रहा है। बस आप को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। पर क्या आप जानते हैं चीन के गुआंडोंग प्रांत में एक ऐसा खास किस्म का स्टोर है, जहां खूबसूरत मॉडल्स विशेष पोडियम में खड़ी रहती हैं। जिन्हें आप अपना खालीपन दूर करने 10 रुपए देकर गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। लेकिन सिर्फ 20 मिनट के लिए। इसके बाद भी यदि आप उस मॉडल के साथ समय बीतना चाहते हैं तो आपको फिर 10 रुपए देने होंगे।
मीडिया में वायरल हो रही खबर के मुताबिक ये स्टोर है चीन में स्थित द वाइटेलिटी सिटी इन ह्यूआन सिटी। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं, जैसे-कोई भी शख्स अपनी पंसद की लड़की को तभी बाहर घुमाने ले जा सकता है जब लड़की राजी हो वरना 20 मिनट का समय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के परिसर के अंदर ही व्यतीत करना पड़ता है। लेकिन इतना जरूर है कि आप बगैर अनुमति के लड़की को छू भी नहीं सकते हैं।
यहाँ भी देखे – बिना शादी के ही बच्चे पैदा करते हैं इस गांव के लोग