छत्तीसगढ़स्लाइडर

लापता लड़की को किन्नर ने बनाया बंधक…छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची तमिलनाडु…

रायगढ़। तमिलनाडु में काम करने गई ग्राम तमनार की एक किशोरी को तमिलनाडु में बंधक बनाने का मामला सामने आया। इस बात की शिकायत जब परिजनों ने तमनार थाने में की तब आनन-फानन में बाल संरक्षण की टीम के साथ पुलिस तमिलनाडु रवाना हुई।



जहां पर तमिलनाडु पुलिस की मदद से किशोरी को छुड़ाकर वापस रायगढ़ लाया गया और परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने की शिकायत परिजनों ने तमनार थाने में की थी।


WP-GROUP

इस बीच जानकारी की किशोरी काम के सिलसिले में तमिलनाडु चली गई थी, जहां मदुरई में एक किन्नर ने उसे पहले काम दिलाने का झांसा दिया और फिर उसे बंधक बना लिया। किशोरी ने किसी तरह फोन पर परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस और बाल संरक्षण की टीम की मदद से किशोरी को वापस रायगढ़ लाया गया है। मामले में पुलिस ने किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

नर्सिंग यूनियन की मांग…BSC नर्सिंग ,जीएनएम, पोस्ट बेसीक के समस्त बेरोजगार को योग्यतानुसार परीक्षा में बैठने का दें अवसर…मिशन संचालक को सौंपा ज्ञापन…

Back to top button
close